मऊ: देश भर में इन दिनों बर्ड फ्लू का खतरा तेजी से फैल रहा है. कई राज्यों में बर्ड फ्लू की वजह से पक्षियों के मरने की सूचना मिल रही है. ऐसे में उत्तर प्रदेश मेें भी बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है. वहीं मऊ जनपद में जिलाधिकारी अमित बंसल ने मुख्य चिकित्साधिकारी और अन्य अधिकारियों के साथ इस पूरे मामले को लेकर बैठक की. इस दौरान उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी सतीश सिंह को बर्ड फ्लू से बचाव के लिए तमाम निर्देश दिए.
जिलाधिकारी अमित बंसल ने बैठक के दौरान निर्देश देते हुए कहा कि जिले में बर्ड फ्लू को लेकर एक कंट्रोल रूम बनाया जाए. साथ ही उन्होंने अधीनस्थ अधिकारियों को भी बर्ड फ्लू के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि सभी ब्लाकों में अपने अधीनस्थ डॉक्टरों के माध्यम से पोल्ट्री फॉर्म और हेचरी फॉर्म संचालकों के साथ बैठक कराएं और उन्हें प्रभावी लक्षण के बारे में जागरूक किया जाए. साथ ही सभी पोल्ट्री फॉर्म और हेचरी फॉर्म संचालकों के नाम, पता और संपर्क नंबर सभी उपजिलाधिकारी के पास रहे जिससे स्थिति के बारे में लगातार अपडेट मिलता रहे.