मऊ: जिले के इंदारा से लेकर दोहरीघाट तक रेलवे लाइन पर पड़ने वाले घोसी हाल्ट को रेलवे स्टेशन का दर्जा मिल गया है. इससे क्षेत्रवासियों में काफी खुशी देखी जा रही है. वहीं दोहरीघाट को भी रेलवे स्टेशन का दर्जा मिल गया है. बता दें कि पहले घोसी स्टेशन का क्षेत्र 300 मीटर में सीमित था, जिसे बढ़ाकर अब 600 मीटर कर दिया गया है. वहीं घोसी और दोहरीघाट को अब हाल्ट से बदलकर रेलवे स्टेशन का दर्जा दे दिया गया है. इसके साथ ही अब क्षेत्रवासियों में इंदारा-दोहरीघाट रेलवे लाइन के विस्तारीकरण को लेकर भी उम्मीद बढ़ी है.