मऊ: जिले में सरयू नदी पर हर साल होने वाली कटान से बचाव के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. इसी बीच सरयू नदी पर कटान रोकने के लिए एक बैठक में 21 करोड़ 39 लाख रुपये स्वीकृत किए गए है. दरअसल यह धनराशि जल शक्ति तथा बाढ़ नियंत्रण विभाग की अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश राज्य बाढ़ नियंत्रण परिषद की स्थायी संचालित समिति की बैठक में स्वीकृत की गई. जल्द ही इन परिजनाओं का टेंडर कराया जाएगा. इससे सरयू किनारे स्थित गांवों में हर साल होने वाली कटान को रोकने में सहायता मिल सकेगी.