मऊ: जिले के आईटीआई प्रांगण में रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा. यह रोजगार मेला आगामी 12 जनवरी यानि मंगलवार को आयोजित किया जाएगा. इस रोजगार मेले में विभिन्न कम्पनियों के प्रतिनिधि युवाओं के चयन के लिए आएंगे. इसके साथ ही रोडवेज के लिए खाली पदों पर भी अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा. इस रोजगार मेले में पहुंचने वाले युवाओं को योग्यता के आधार पर पद और वेतन दिया जाएगा.
बता दें कि 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती है. इस दिन को युवा दिवस के तौर पर मनाया जाता है. वहीं युवा दिवस के अवसर पर युवाओं को रोजगार देने का प्रयास किया गया है. 12 जनवरी को जिले के आईटीआई प्रांगण में रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा. इस रोजगार मेले में रोडवेज बसों के लिए संविदा चालकों की भर्ती की जाएगी.
रोडवेज चालक के लिए करें आवेदन
रोडवेज बसों के लिए मऊ जनपद में 62 चालकों की आवश्यकता है. इसमें दोहरीघाट रोडवेज में 40 जबकि मऊ रोडवेज में 22 चालकों के लिए भर्ती की जाएगी. इस भर्ती प्रक्रिया के लिए सीधे आवेदन लिये जाने की प्रक्रिया अपनाई गई है. इसके लिए आवेदक को कक्षा 8 पास होना चाहिए. साथ ही उसके पास हैवी ड्राईविंग लाइसेंस, अंक प्रमाण पत्र और आधार कार्ड की आवश्यकता होगी. इसके अलावा अतिरिक्त दस्तावेज भी अभ्यर्थी ला सकते हैं. यहां अभ्यर्थियों का ड्राइविंग टेस्ट लिया जाएगा. ड्राइविंग टेस्ट में पास होने के बाद अभ्यर्थियों को ट्रेनिंग के लिए कानपुर भेज दिया जाएगा. कानपुर में ट्रेनिंग पूरी होने के बाद उन्हें बस के लिए नियुक्त कर दिया जाएगा.