मऊ: जिले में ठंड का असर लगातार बढ़ता जा रहा है. दिन भर बादल छाए रहने और तेज हवाओं की वजह से तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. वहीं जिले में ठंड की वजह से इस साल अब तक तीन लोगों की मौत भी हो चुकी है. ऐसे में जिलाधिकारी अमित बंसल ने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि यह सुनिश्चित किया जाए कि किसी की ठंड से मौत न हो. इसके लिए जिले के विभिन्न हिस्सों में अलाव की व्यवस्था कराई जाए. साथ ही जरूरतमंद लोगों को कंबल आदि वस्त्र वितरित किए जाएं जिससे ठंड से बचाव हो सके.