मऊ: जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल ने सोमवार को सड़क सुरक्षा माह की शुरूआत की. कलेक्ट्रेट परिसर से उन्होंने जागरूकता वाहन को हरी झंड़ी दिखाकर इस अभियान की शुरूआत की है. इस मौके पर उन्होंने सभी को सड़क पर यातायात नियमों का पालन करने का निर्देश दिया. बता दें कि यह सड़क सुरक्षा माह 17 फरवरी तक चलेगा. वहीं जागरूकता वाहन के माध्यम से जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर लोगों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया जाएगा. इसमें स्थानीय लोगों को संदेश दिया जाएगा कि सड़क पर किन नियमों का पालन करना चाहिए और किन असावधानियों से बचना चाहिए. साथ ही सड़क हादसों के बारे में भी लोगों को जागरूक किया जाएगा.