मऊ: समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने जिला कलेक्ट्रेट में पहुंचकर मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने सपा नेता महेंद्र चौहान की पिटाई करने वाले आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है. बता दें कि जिला कलेक्ट्रेट परिसर में ही सपा नेता महेंद्र चौहान के साथ करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने पिटाई की थी. ज्ञापन सौंपने के दौरान सपा नेता ने कहा कि कलेक्ट्रेट परिसर में ही महेंद्र चौहान को बीजेपी के गुंडों ने खदेड़-खदेड़कर मार रहे थे, लेकिन शासन प्रशासन के लोग सिर्फ देख रहे थे. उस समय कोई कुछ बोलने तक के लिए सामने नहीं आया. इससे आहत होकर सपा ज्ञापन सौंपने आई है.
असलपुर गांव में हुई हत्या को लेकर उन्होंने कहा कि प्रशासन की मदद के चलते अभी तक इस मामले में आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं. जिले में लगातार हत्याएं हो रही हैं, लेकिन शासन-प्रशासन पर कोई असर नहीं पड़ रहा है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि सपा नेता की पिटाई के दौरान प्रशासन के लोग वीडियो बनाते नजर आ रहे थे.