मऊ: जिले के कोपागंज क्षेत्र के छपरा दर्पनारायणपुर ग्राम सभा में रविवार को अंतर्जनपदीय दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. कुश्ती दंगल में मऊ के अमित ने गोरखपुर के अनीस को पटखनी दी. वहीं मऊ के ही राकेश, अनिल, राम नारायण और मनोहर आदि पहलवानों ने अपने प्रतिद्वंदियों को पछाड़ा. सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र यादव साधु ने फीता काट कर इस दंगल प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया.

दंगल प्रतियोगिता में वाराणसी, गोरखपुर, गाजीपुर, बलिया और मऊ के 80 पहलवानों ने अपने दाव पेंच आजमाये. विजयी पहलवानो में अशोक यादव सहरोज, कमला यादव सहरोज, रमाशंकर यादव आजमगढ़ राहुल यादव बलिया, कल्लू यादव, अमित और गोरखपुर से अनीस, अनिल, राकेश, रामनारायण, मनोहर के पहलवान मुख्यरूप से रहे. प्रतियोगिता का संचालन हरिबंश यादव पहलवान ने की. प्रतियोगिता में मऊ के पहलवानों का दबदबा रहा.
इस अवसर पर शैलेन्द्र यादव साधु ने कहा कि ग्रामीण स्तर पर ऐसे आयोजनों से भारत के इस प्राचीन खेल के प्रति लोगों का आकर्षण बढ़ेगा. साथ ही नए पहलवानों को आगे आने का अवसर मिलेगा. वहीं सपा नेता राजविजय यादव ने कहा कि पहलवानी हमारे देश की धरोहर हैं. वर्तमान सरकार को इसमें विशेष सुविधाओं को बढ़ाना चाहिए, जिससे खेलों में पहलवानी को एक विशेष दर्जा मिले. ग्राम पंचायत चुनाव के चलते विभिन्न नेताओं की दंगल में बढ़-चढ़ के हिस्सेदारी देखने को मिली.

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *