मऊ: जिले में सपा नेता के साथ मारपीट के बाद इस मुद्दे पर राजनीति बढ़ती जा रही है. सोमवार को सपा के नेता प्रतिपक्ष रामगोविन्द चौधरी सपा नेता महेन्द्र चौधरी के घर मिलने पहुंचे. इस दौरान रामगोविंद चौधरी ने कहा कि सपा नेता महेंद्र चौहान को मात्र अपमानित करने काम ही नहीं किया है, बल्कि इनके ऊपर जानलेवा हमला किया गया है. इसके बावजूद आरोपियों के खिलाफ सरकार कार्रवाई करने की बजाय उन्हें बचा रही है. वहीं आजमगढ़ से आए विधायक डॉ. संग्राम यादव ने कहा कि वर्तमान सरकार में पिछड़े वर्ग को अपमान और शोषण का सामना करना पड़ रहा.
बता दें कि घोसी विधान सभा के ढांढाचंवर के रहने वाले सपा नेता और पूर्व प्रदेश सचिव महेंद्र चौहान के साथ कुछ दिन पहले कलक्ट्रेट परिसर में करणी सेना के जिलाध्यक्ष ने मारपीट की थी. वहीं मारपीट के बाद से चौहान समाज और सपा कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश व्याप्त है. इस मौके पर सपा एमएलसी रामजतन राजभर, जिलाध्यक्ष धर्मप्रकाश यादव, पूर्व विधायक उमेशचंद पाण्डेय, पूर्व विधायक बैजनाथ पासवान पूर्व जिलाध्यक्ष अलताप अंसारी, पूर्व जिला महासचिव रामधनी यादव, पूर्व पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य रामप्रताप यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र यादव आदि मौजूद रहे.