मऊ: जिले में सपा नेता की पिटाई के बाद उपजा विवाद कम होता नहीं दिख रहा है. सोमवार को भाजपा नेता सुजीत सिंह ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर सिटी मजिस्ट्रेट को प्रार्थना पत्र दिया. इसमें उन्होंने पूर्व सांसद रमाकांत यादव के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की. साथ ही आरोप लगाया कि पूर्व सांसद ने क्षत्रिय समाज के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी की है.
बता दें कि बीते एक फरवरी को कलेक्ट्रेट परिसर में समाजवादी पार्टी के नेता महेंद्र चौहान की करणी सेना के जिलाध्यक्ष देवेंद्र सहित अन्य लोगों ने पिटाई कर दी थी. इसके बाद से ही जिले में राजनीति का स्तर काफी गर्म हो चुका है. साथ ही चौहान समाज के साथ ही सपा नेता भी करणी सेना के खिलाफ मोर्चा लिए हुए हैं. इसी क्रम में सोमवार को भाजपा नेता सुजीत सिंह ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने पूर्व सांसद रमाकांत यादव के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की.
सुजीत सिंह ने ज्ञापन में बताया कि एक फरवरी को कलेक्ट्रेट परिसर में सपा नेता महेंद्र चौहान ने मुख्यमंत्री पर अभद्र टिप्पणी की थी. इस संबंध में ज्ञापन सौंपा गया था, लेकिन अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है.
वहीं सपा नेता महेंद्र चौहान की पिटाई के मामले में दर्ज हुई रिपोर्ट में नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर चौहान संघर्ष समिति के सदस्य 09 फरवरी को कलेक्ट्रेट परिसर में धरना प्रदर्शन करेंगे. जितेंद्र चौहान ने बताया कि महेंद्र चौहान की पिटाई करने वालों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध कार्रवाई नहीं की गई. इससे चौहान समाज काफी आहत है.