मऊ: जिले के घोसी थाना क्षेत्र में एक मैच के दौरान फायरिंग का मामला सामने आया है। दरअसल, कारीसाथ ग्राम सभा के प्राथमिक विद्यालय में क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। मंगलवार को हमीदपुर और कारीसाथ के बीच क्रिकेट मैच खेला जा रहा था। इसी दौरान ही दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि मामला मारपीट तक पहुंच गया। हालांकि पुलिस के पास मामला पहुंचने से पहले ही गांव के लोगों ने दोनों पक्षों के बीच समझौता करा कर मामला रफा-दफा करा दिया।
इसके अगले दिन बुधवार की देर शाम करीब 8 बजे कारीसाथ चौराहे पर कुछ बाइक सवार युवकों ने तमंचे से कई राउंड फायरिंग करनी शुरू कर दी। फायरिंग से चौराहे पर अफरा-तफरी मच गई। वहीं फायरिंग करने के बाद बाइक सवार युवक तमंचा लहराते हुए फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने फायरिंग की सूचना पुलिस को दी। इसके बाद कोतवाल घोसी कुमुद शेखर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए। वहीं कोतवाल कुमुद शेखर सिंह का कहना है कि क्रिकेट खेलने के विवाद को लेकर फायरिंग की गई है। फायरिंग में कोई घायल नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि जल्द ही फायरिंग करने वालों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।