मऊ: जिले के मुहम्मदाबाद गोहना में स्थित नॉर्मल स्कूल मैदान के पास रविवार को गिरधारी पहलवान की स्मृति में कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस मौके पर एमएलसी राकेश यादव उर्फ गुड्डू ने दो पहलवानों का हाथ मिलाकर कुश्ती का शुभारंभ किया। कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में जौनपुर, गोंडा, गोरखपुर, वाराणसी, आजमगढ़, गाजीपुर, बलिया और मऊ के कई पहलवानों ने हिस्सा लिया। कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में कुल 15 जोड़ी कुश्तियां हुईं, जिनमें मऊ के पहलवानों का दबदबा रहा।
कुश्ती दंगल प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के तौर पर एमएलसी राकेश यादव मौजूद थे। दंगल के मौके पर एमएलसी राकेश यादव ने कहा कि कुश्ती हमारे देश की एक पहचान है। देश में ऐसे पहलवान हैं, जो गोल्ड मेडल जीत कर नाम रोशन किए हैं। उन्होंने कहा कि युवाओं को इस तरह के खेलों के प्रति जागरूक किया जाना चाहिए। इससे स्वास्थ्य के साथ ही देश का नाम भी रोशन होगा। कुश्ती प्रतियोगिता में हवलदार पहलवान, विशाल यादव, राम केर पहलवान, दिनेश पहलवान, कैलाश पहलवान, भोलानाथ, विजय पहलवान, शिवबालक पहलवान, अजय पहलवान और समीर पहलवान ने भाग लिया।