मऊ: डॉ. भीमराव स्पोर्ट्स स्टेडियम बलिया मोड़ मऊ में सैकड़ों नौजवानों ने छत्तीसगढ़ के बीजापुर में हुए नक्सली हमले में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही इस मौके पर युवाओं ने 2 मिनट का मौन भी रखा।
इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता राजविजय यादव ने कहा कि शहीद जवानों की शहादत को भुलाया नहीं जा सकता। आज देश की सीमाओं पर देश की रक्षा करते हुए जवान शहीद हो रहे हैं, जिन्हें हमेशा याद किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज हम नौजवानों ने संकल्प लिया है कि जिस तरीके से एक जवान देश की सीमा की देश की रक्षा करता है, उसी तरह हम नौजवान अपने आसपास आम जनमानस में न्याय की लड़ाई लड़ेंगे। शोषित वर्ग के साथ खड़े होने का काम करेंगे। जिन परिवारों ने अपना बेटा खोया है, उनके साथ पूरा देश खड़ा है।
वहीं इस मौके पर मणिपुर में शहीद हुए हरेंद्र यादव के पुत्र बलवंत यादव भी मौजूद रहे। बलवंत यादव इन दिनों सेना में जाने के लिए लगातार मऊ के स्टेडियम में मेहनत कर रहे हैं। बलवंत यादव ने कहा कि हमें गर्व है अपने पिता पर कि आज वह देश के लिए शहीद हुए हैं। हमें इस बात के बाद का फक्र है कि देश की रक्षा में हमारे पिता ने अपना बलिदान दिया है और हम भी आगे सेना में जाकर के देश की रक्षा करेंगे।
शहीदों को श्रद्धांजलि देने के दौरान मऊ जनपद के युवा राहुल कुमार गौड़, साधु यादव, अरुण दीपक, पंकज, मनीष अंकित प्रसाद, दुर्गा, प्रशांत, राज कुमार राजभर, सोनू गुप्ता, हरिंदर राजभर, मनीष भारद्वाज, रामानंद राजभर, आशीष राजभर सहित सैकड़ों नौजवान उपस्थित रहें।