मऊ: मंडलायुक्त आजमगढ़ विजय विश्वास पन्त ने आज जिले के कोविड-19 कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। इस दौरान निगरानी समिति की रिपोर्ट के बारे में उन्होंने पूछा, जिस पर जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल ने बताया कि निगरानी समिति द्वारा ब्लॉक वार रिपोर्ट ली जा रही है। इसके बाद मंडलायुक्त ने निगरानी समिति को कोविड-19 प्रभावी ढंग से निपटने के लिए जनपद में नगरीय तथा ग्रामीण क्षेत्रों में सक्रिय रहने के निर्देश दिए। साथ ही निगरानी समितियों की ओर से डोर-टू-डोर स्क्रीनिंग करने के भी निर्देश दिए।

उन्होंने निगरानी समिति के पास पर्याप्त मात्रा में मेडिकल किट उपलब्ध करने एवं हर लक्षण युक्त तथा संदिग्ध व्यक्ति को निगरानी समिति द्वारा मेडिकल किट उपलब्ध करवाने के भी निर्देश दिए। मंडलायुक्त विजय विश्वास पन्त ने निर्देश दिया कि निगरानी समिति प्रतिदिन उन लोगों के नाम तथा फोन नंबर सेक्टर अधिकारी को उसी दिन उपलब्ध कराएंगे जिन्हें मेडिकल किट प्रदान की है। इसके बाद यह सूची जिला प्रशासन को उसी दिन उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही इसका सत्यापन आईसीसीसी के माध्यम से सुनिश्चित कराया जाएगा और जनप्रतिनिधियों को भी यह सूची उपलब्ध कराई जाएगी।

L2 हॉस्पिटल का किया निरीक्षण

उन्होंने कहा कि निगरानी समिति सुनिश्चित करेंगी कि लक्षणयुक्त अथवा संदिग्ध व्यक्तियों के पास अलग कक्ष की व्यवस्था हो, जिन व्यक्तियों के पास यह व्यवस्था नहीं है उनकी सूची सेक्टर अधिकारी के माध्यम से जिला प्रशासन को दें, ताकि जिला प्रशासन उन्हें क्वारंटाइन सेंटर ले जाने की व्यवस्था कर सके। इसके बाद मंडलायुक्त ने L2 हॉस्पिटल परदहां का निरीक्षण किया। मौके पर L2 हॉस्पिटल में एडमिट मरीज से फोन के माध्यम से बात की गई, जिसमें मरीज से बाथरूम की साफ-सफाई एवं खाना, दवाएं आदि के बारे में पूछा गया। मरीज द्वारा बताया गया कि खाना, दवा एवं बाथरूम की साफ-सफाई अच्छे ढंग की है।

संक्रमण की रोकथाम पर हुई चर्चा

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से प्रभावी मरीजों के उपचार एवं इसके संक्रमण के प्रसार की रोकथाम हेतु की जा रही कार्रवाई के संबंध में मंडलायुक्त की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में बैठक हुई। बैठक में सबसे पहले मंडलायुक्त ने ऑक्सीजन सपोर्टेड बेडों की संख्या एवं अन्य बिंदुओं पर चर्चा की। इस पर जिलाधिकारी ने बताया कि 130 बेड ऑक्सीजन पाइप लाइन, 247 बेड ऑक्सीजन सिलेंडर और 63 बेड ऑक्सीजन कंसंट्रेटर हैं। एंबुलेंस की कुल संख्या 18 है। जनपद में कुल वेंटिलेटर 39 है।

जिलाधिकारी ने बताया गया कि ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की संख्या 63 है, जिसमें समस्त ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सरकारी हैं। आगे उन्होंने कहा कि जनपद में कुल आरआरटी की संख्या 62 है एवं रेमडेसीविर की कुल 198 डोज प्राप्त हुई है, जिसमें 116 डोज लगाई जा चुकी है और 82 डोज उपलब्ध है, जो आवश्यकतानुसार रोगियों को उपलब्ध कराई जा रही है।

स्वच्छता और सैनिटाइजेशन की ली जानकारी

इस अवसर पर स्वच्छता एवं सैनिटाइजेशन अभियान की स्थिति के बारे में समीक्षा की गई। इस बारे में जिलाधिकारी ने बताया गया कि जनपद मऊ की 671 ग्राम पंचायतों के 1462 राजस्व ग्रामों में स्वच्छता एवं सैनिटाइजेशन का कार्य 1315 सफाई कर्मियों के माध्यम से विशेष अभियान चलाकर कराया गया। ग्रामीण क्षेत्र में कुल 3380 स्प्रे मशीनें सैनिटाइजेशन हेतु उपलब्ध हैं। ग्रामीण क्षेत्र में रोस्टर बनाकर फॉगिंग का कार्य कराया जा रहा है। इसी प्रकार सभी नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में प्रतिदिन सफाई ब्लीचिंग, सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव, फॉगिंग का कार्य कराया जा रहा है। इसके अतिरिक्त फायर विभाग द्वारा फायर ब्रिगेड की गाड़ियों से सैनिटाइजेशन का कार्य भी किया जा रहा है।

इस अवसर पर जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल, पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान, मुख्य विकास अधिकारी राम सिंह वर्मा, मुख्य राजस्व अधिकारी हंसराज यादव, अपर जिलाधिकारी के हरि सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक, जिला विकास अधिकारी विजय शंकर राय, नगर मजिस्ट्रेट, जिला पंचायत राज अधिकारी, उप जिलाधिकारी, जिला सूचना अधिकारी डॉ0 धनपाल सिंह, अधिशासी अभियंता नगर पालिका सहित समस्त संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें–  इस साल भी प्रमोट किए जाएंगे छात्र, जानें क्या है प्लान

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *