नई दिल्ली: अगर आप भी रेल से कहीं जाने का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर पढ़ कर आप रेल टिकट बुक करते समय कुछ पैसे भी बचा सकते हैं। जी हां, भारतीय रेलवे की ओर से यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) के जरिये ट्रेन टिकट की पेमेंट करने वालों को डिस्काउंट दिया जा रहा है। UPI के माध्यम से टिकट का पेमेंट करने पर आपको बेसिक किराए के कुल मूल्य पर 5% की छूट मिलेगी।
भारतीय रेलवे ने इस ऑफर की घोषणा करते हुए बताया है कि रेलवे द्वारा काउंटरों पर UPI और BHIM के माध्यम से ट्रेन टिकट बुक करने पर मिलने वाले डिस्काउंट को अगले साल 12 जून 2022 तक बढ़ा दिया है। बता दें कि भारतीय रेलवे ने 1 दिसंबर 2017 से टिकटों के लिए भुगतान स्वीकार करने का यह तरीका शुरू किया था।
हालांकि, रेल यात्री इस छूट का लाभ काउंटरों पर टिकट बुक करके प्राप्त कर सकते हैं, न कि ऑनलाइन टिकट बुक करके। रेलवे ने PRS आरक्षित काउंटर टिकट में बेसिक किराए के कुल मूल्य पर 5% की छूट देने का निर्णय किया है, जो कि अधिकतम 50 रुपये तक होगी। काउंटर के माध्यम से टिकट बुक करते समय UPI/BHIM को भुगतान विकल्प के रूप में भी स्वीकार किया जाता है। एक टिकट पर अधिकतम 50 रुपये तक की छूट मिलेगी और टिकट की कीमत 100 रुपये से अधिक होनी चाहिए।