शिलॉन्ग: उत्तर-पूर्वी राज्य मेघालय में इन दिनों अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है। इसी बीच मेघालय के सीएम कोनराड संगमा के आवास पर रविवार को पेट्रोल बम से हमला किया गया। हालांकि हमले के दौरान उनका घर पूरी तरह से खाली था, इस वजह से किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ। वहीं पूर्व विद्रोही नेता की मौत के बाद शिलॉन्ग में अशांति और विरोध-प्रदर्शनों का दौर जारी है और दो दिन का कर्फ्यू भी लगा दिया गया है।
बता दें कि राज्य में लगातार हो रहे विरोध-प्रदर्शनों और तोड़फोड़ को देखते हुए कई हिस्सों में इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी गई हैं। शिलॉन्ग में असम के एक वाहन पर प्रदर्शनकारियों ने हमला किया, जिसमें ड्राइवर बुरी तरह घायल हो गया। इसी तरह से शहर के कई हिस्सों में पथराव की घटनाएं भी सामने आई हैं।
वहीं असम के एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने राज्य के लोगों से कर्फ्यू लागू रहने तक शिलॉन्ग नहीं जाने की अपील की है। असम के विशेष डीजी जीपी सिंह ने कहा कि शिलॉन्ग में कानून-व्यवस्था की स्थिति को देखते हुए कर्फ्यू लागू किया गया है। असम के लोगों कर्फ्यू लागू रहने तक शिलॉन्ग नहीं जाने की सलाह दी जाती है।
इसे भी पढ़ें– भाजपा ने यूपी के तीन जिलों में बदले जिलाध्यक्ष