गांधीनगर: भारतीय जनता पार्टी के विधायक भूपेंद्र पटेल गुजरात के नए मुख्यमंत्री होंगे। पटेल सर्वसम्मति से भाजपा विधायक दल का नेता चुन लिया गया है। उन्होंने विजय रूपाणी की जगह ली। बता दें कि रुपाणी ने शनिवार को अचानक इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद से उन्होंने पटेल के नाम का प्रस्ताव रखा। पटेल 2017 के विधानसभा चुनाव में राज्य की घाटलोडिया सीट से चुनाव जीते थे। उन्होंने कांग्रेस के शशिकांत पटेल को हराया था। अहमदाबाद के घाटलोदिया से विधायक पटेल पहले अहमदाबाद शहरी विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष थे।
बता दें कि भूपेंद्र पटेल का पूरा नाम भूपेंद्रभाई रजनीकांत पटेल है। भूपेंद्र पटेल गुजरात की घाटलोडिया (Ghatlodia) विधान सभा से विधायक हैं। इसी सीट से गुजरात की पूर्व सीएम आनंदीबेन पटेल चुनाव जीतती रहीं। इससे पहले भूपेंद्र पटेल अहमदाबाद अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी (AUDA) के चेयरमैन रहे हैं। पटेल ने अहमदाबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (AMC) की स्टैंडिंग कमेटी के चेयरमैन के तौर पर भी काम किया है।
इसे भी पढ़ें– यूपी और गोवा में भी विधानसभा चुनाव लड़ेगी शिवसेना