मऊ: जिले के मधुबन थाना क्षेत्र के दुबारी में स्थित बीरा बाबा ब्रम्ह के परिसर में राम जानकी मंदिर की जर्जर दीवार गिरने के बाद मलबे को हटाते समय सैकड़ों साल पहले की पुरानी मूर्तियां मिली हैं। ये मूर्तियां किस काल या किस देवता की प्रतिमाएं हैं अबूझ पहेली बना हुआ है। मूर्तियों को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। हर व्यक्ति मूर्ति की पहचान करने में जुटा रहा, लेकिन यह किसकी मूर्ति है प्रमाणित नहीं कर पाए।
बता दें कि मधुबन के दुबारी क्षेत्र में बीरा बाबा ब्रम्ह का स्थान लोगों के लिए आस्था एवं विश्वास का प्रतीक है। यहीं पर सैकड़ों साल पुरानी राम-जानकी मंदिर स्थापित है, जो जर्जर हो चला है, जिसकी आंशिक दीवार गिर गई। दीवार के मलबे को हटाने के दौरान सैकड़ों साल पुरानी पत्थर की दो मूर्तियां मिली हैं, लेकिन यह किस काल एवं किस देवी देवता की है यह पुष्टि नहीं हो पाया। इन प्रतिमाओं को रखकर श्रद्धालुओं ने पूजा अर्चना शुरू कर दी है। वहीं इस संबंध में मंदिर के पुजारी पीऊस पर्वत ने बताया कि मूर्तियों की पहचान नहीं होने की दशा में इसकी सूचना पुरातत्व विभाग वाराणसी को दी जाएगी। जिनके शोध के बाद ही प्रमाणित हो पाएगा कि ये मूर्तियां किस देवी देवता एवं किस काल की हैं।
इसे भी पढ़ें– RSS के स्थापना दिवस पर राम स्वरूप इंटर कॉलेज में किया गया शस्त्र पूजन कार्यक्रम