लखनऊ: कोयला संकट के बीच देश में बिजली उत्पादन तेज गिरावट आई है। इस गिरावट के चलते कई राज्यों को मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। उत्तर प्रदेश में बिजली की खपत अन्य राज्यों की तुलना में कहीं ज्यादा है। यहां भी लगातार बिजली की किल्लत बनी हुई है, वहीं त्यौहार के सीजन के चलते ये मुश्किल और बढ़ गई है, लेकिन इन मुश्किलों के बावजूद यूपी पावर कार्पोरेशन ने त्योहार के दिनों में प्रदेशवासियों को भरपूर बिजली देने का फैसला किया है। इसमें गांवों और कस्बों को करीब 22 घंटे बिजली दिया जाना शामिल है।

दरअसल राज्य भार प्रेषण केंद्र ने इस महीने 31 अक्टूबर तक बिजली आपूर्ति का शेड्यूल जारी किया है। इसके तहत प्रदेश की नगर पंचायतों और तहसीलों में 21.30 घंटे बिजली आपूर्ति की जाएगी। ये आदेश केंद्रीय विद्युत नियामक आयोग के आदेशों और ग्रिड सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सामान्य अवस्था में लागू होंगे। यानी आपात स्थिति में कटौती हो सकती है।

बता दें कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में कोयले की किल्लत की आशंकाओं के बीच बिजली विभाग की बैठक की। सीएम ने निर्देश दिया कि गांव हो या शहर, राज्य में रात में बिजली नहीं कटेगी। उन्होंने कहा कि अगर जरूरत है बिजली विभाग अतिरिक्त बिजली खरीदे। सीएम ने ओवरबिलिंग, फेक बिलिंग पर भी सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने कहा कि ऐसा करने वाले एजेंसियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जानी चाहिए।

सीएम योगी ने विजिलेंस की टीम को भी निर्देश दिया कि विजिलेंस अधिकारी अनावश्यक रूप से किसी भी उपभोक्ता को परेशान न करें। बिजली मीटर की समस्या पर बोलते हुए निर्देश दिया है कि वैसे मीटर जिससे गलत रीडिंग आ रही है, ऐसे मीटर बनाने वाली एजेंसी को ब्लैक लिस्ट किया जाए।

इसे भी पढ़ें– सिद्धू ने 18 दिन बाद वापस लिया इस्तीफा, कहा- सबका समाधान निकल गया

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *