मेरठ : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (AIMIM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने किठौर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में मुसलमान सपा, बसपा, कांग्रेस की गुलामी नहीं करेगा। मुस्लिम उनकी पार्टी के बैनर तले खुद की सियासी जमीन तैयार कर वोट की ताकत से लीडरशीप तय करेंगे। ओवैसी ने कोरोना वैक्सीन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 100 करोड़ डोज के दावे को झूठा बताया। कहा जब देश में 31 प्रतिशत लोगों को ही वैक्सीन की डोज लगी तो 100 करोड़ संख्या कैसे हो गई।
Meerut | PM Modi ji says that 100 crore people got COVID vaccination. However, only 31% of the people are fully vaccinated in India so far: AIMIM president Asaduddin Owaisi in Kithore on Saturday pic.twitter.com/NTSSRBzea9
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 23, 2021
ओवैसी ने कहा कि मुसलमान हमेशा से सपा, बसपा व कांग्रेस को वोट देता आया है। मुस्लिमों के बाप-दादाओं ने हमेशा इन पार्टियों को वोट किया, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। अखिलेश यादव पर वार करते हुए कहा कि मुस्लिमों का वोट लेकर भी वह तीन चुनाव हार गए। अब कौन सा गणित है जिससे वह सत्ता में आएंगे। अब चुनाव आया है तो जिंदगी और मौत का सवाल है कहकर वोट मांग रहे हैं।
ओवैसी ने कहा कि जिंदगी मौत का असल सवाल यह है कि यूपी की जेलों में 47 फीसदी संख्या मुस्लिमों की है। पिछले पांच सालों में 37 फीसदी एनकाउंटर मुस्लिमों के ही हुए हैं। सीएए और एनआरसी के विरोध में मेरठ में मारे गए पांच युवकों का जिक्र करते हुए विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा। पिछले पांच साल में मारे गए मुस्लिमों के परिवारों से कोई मिलने नहीं पहुंचा, अब चुनाव आते ही ये मिलने जा रहे हैं। ओवैसी ने कहा ओवैसी की पार्टी वोट काटने आई है। सवाल यह है कि 2014 से और 2019 तक के चुनावों में मुस्लिमों ने भाजपा को वोट दिया था क्या।
इसे भी पढ़ें– लखीमपुर हिंसा के आरोपी आशीष मिश्रा को हुआ डेंगू, जिला अस्पताल में भर्ती