नई दिल्‍ली : उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों को लेकर तमाम पार्टियों के नेता लगातार दौरे कर रहे हैं। इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी अयोध्‍या पहुंच रहे हैं। हालांकि उन्‍होंने अपने इस दौरे की वजह रामलला के दर्शन करना बताया है। वैसे वह आज सुबह करीब 8:30 पर लखनऊ एयरपोर्ट पर पहुंच गए हैं। इसके बाद वह अयोध्‍या जाएंगे, जहां सरयू आरती में भाग लेंगे। वहीं, आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने सीएम के दौरे से पहले बड़ा बयान दिया है। उन्‍होंने दावा किया कि बीजेपी केजरीवाल के अयोध्या दौरे के दौरान उन पर हमले की तैयारी कर रही है। साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी और उसके नेताओं को दर्शन में बाधा नहीं डालनी चाहिए।

इसके अलावा आप सांसद ने वीडियो जारी करते हुए कहा, ‘दिवाली से महापर्व से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल रामलला का दर्शन करने आयोध्या आ रहे हैं। इस बात की जानकारी मिली है कि इस यात्रा में बाधा डालने के लिए बीजेपी अपने हथकंडे अपना रही है। आपने देखा होगा कि भड़काने वाले बयान आ रहे हैं। मैं यूपी सरकार, मुख्यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ और प्रशासन से कहना चाहता हूं कि इस तरह की हरकतों से बाज आइए। दर्शन में बाधा डालने की प्रवृत्ति से बाज आइए। रामलला के दर्शन का अधिकार सबको है। भाजपा को दिल्ली के मुख्यमंत्री के रामलला के दर्शन से किस बात का डर है। क्‍या रामराज्‍य की कल्‍पना करना या रामराज्‍य के आर्दशों को जमीन पर उतारना अपराध है।

इसे भी पढ़ें– असदुद्दीन ओवैसी ने 100 करोड़ डोज पर उठाए सवाल, बताया झूठा दावा

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *