भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित हमीदिया अस्पताल परिसर में बने सरकारी कमला नेहरु बाल अस्पताल की तीसरी मंजिल के वार्ड में सोमवार रात को आग लग गई। आग लगने से वहां भर्ती चार बच्चों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि इस हादसे में बड़ी संख्या में मासूम झुलस भी गए हैं।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसकी पुष्टि करते हुए ट्वीट किया, ‘अस्पताल के बाल वार्ड में आग की घटना बेहद दुखद है। बचाव कार्य तेजी से हुआ, आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन दुर्भाग्यवश पहले से गंभीर रूप से बीमार होने पर भर्ती तीन बच्चों को नहीं बचाया जा सका।’ उन्होंने कहा कि भोपाल के कमला नेहरु अस्पताल के बाल वार्ड में आग की घटना दुखद है। घटना की उच्च स्तरीय जांच के निर्देश दिए गए हैं। जांच अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मोहम्मद सुलेमान द्वारा की जाएगी।
फतेहगढ़ दमकल केंद्र के प्रभारी जुबेर खान ने बताया कि सोमवार रात करीब नौ बजे अस्पताल की इमारत की तीसरी मंजिल पर आग लग गई। मौके पर दमकल की करीब 8-10 गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पाया गया। आग लगने के स्पष्ट कारण का फिलहाल खुलासा नहीं हो सका है। हालांकि बताया जा रहा है कि अस्पताल में यह आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। तीसरी मंजिल पर आग लगने के चलते अस्पताल के अन्य फ्लोर पर भी धुआं भर गया, जिससे वहां पर मौजूद मरीजों को भी अन्य जगह पर शिफ्ट कर अस्पताल की इमारत को तेजी से खाली कराया जा रहा है।