लखनऊ: 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले 2016 में अखिलेश यादव ने समाजवादी पार्टी सरकार के चार साल पूरे होने पर ‘समाजवादी परफ्यूम’ लॉन्‍च किया था। वहीं एक बार फिर जब चुनाव नजदीक है तो सपा मुखिया ने मंगलवार को समाजवादी सुगंध नाम वाला यह परफ्यूम लॉन्च किया है। इस दौरान सपा एमएलसी पुष्पराज जैन ने कहा कि इस परफ्यूम से 2022 में नफरत खत्म हो जाएगी। दरअसल, इस इत्र को सपा एमएलसी ने तैयार किया है।

सपा एमएलसी ने बताया कि इस इत्र को तैयार करने में दो वैज्ञानिकों ने चार महीने का समय लिया है। उनका कहना है कि इस इत्र को तैयार करने में कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक से 22 प्राकृतिक इत्र का प्रयोग किया गया है। इससे निर्मित इत्र से समाजवाद की सुगंध आती है। भाईचारा महसूस होगा और कन्नौज की मिट्टी का भी इसमें उपयोग किया गया।

उन्होंने बताया कि 22 खुशबुओं का इसलिए मेल किया गया क्योंकि नफरत की आंधी जो फैली हुई है उसे 2022 में इस परफ्यूम से दूर भगा देंगे। उन्होंने कहा कि 2024 के लिए भी एक इत्र तैयार किया जा रहा है जो नफरत की आंधी को दूर कर देगा। समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने समाजवादी परफ्यूम पर कहा कि ये हिंदुस्तान की खुशबू है। जो लोग देश में नफरत फैलाना चाह रहे हैं उन्हें उखाड़ फेंकने का काम करेगी। ये समाजवादी इत्र है, ये समाज को जोड़ने का काम करता है।

इसे भी पढ़ें– सीएम योगी के दौरे से पहले रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी, कई जिलों में अलर्ट

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *