कानपुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार सुबह 10 बजे गुरुदेव चौराहे पर बने मेट्रो डिपो में बटन दबाकर मेट्रो ट्रेन को ट्रायल के लिए रवाना करेंगे। इस दौरान वे कोचों में उपलब्ध सुविधाएं और प्लेटफार्मों की व्यवस्थाएं भी देखेंगे। डिपो परिसर में ही शहर के गण्यमान्य को संबोधित करेंगे।

इसमें शहर के प्रमुख उद्योगपति, शिक्षण संस्थानों के निदेशक, संचालक, पुलिस और प्रशासन के अफसर, जनप्रतिनिधि और मीडिया के लोग शामिल होंगे। यहां सिर्फ 500 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है। मेट्रो ट्रेन के ट्रायल को हरी झंडी दिखाने के बाद केडीए सभागार में जीका संक्रमण रोकथाम के लिए बैठक करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री चकेरी क्षेत्र में जीका वायरस से प्रभावित क्षेत्र का भ्रमण कर स्थानीय लोगों से बातचीत भी करेंगे। दोपहर 12:30 बजे चकेरी एयरपोर्ट से आगरा के लिए उड़ान भरेंगे।

ट्रायल रन से पहले मंगलवार को दिन भर मेट्रो और जिला प्रशासन के अफसर तैयारियों में जुटे रहे। आईआईटी से मोतीझील तक नौ किमी की दूरी में मेट्रो के दोनों ट्रैकों पर ट्रेन अधिकतम स्पीड में दौड़ाकर देखी गई। बुधवार को मेट्रो ट्रेन का ट्रायल शुरू होने के बाद रिसर्च डिजाइन एंड स्टैंडर्स ऑर्गनाइजेशन (आरडीसओ) लगभग छह हफ्तों तक इसकी निगरानी करेगा, जिसमें ट्रेन के सस्पेंशन, परिचालन के दौरान आने वाले कंपन और गति आदि के संबंध में परीक्षण किए जाएंगे। इसके बाद मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त से अनुमोदन लेकर यात्री सेवाओं की अनुमति दी जाएगी।

इसे भी पढ़ेंसीएम योगी के दौरे से पहले रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी, कई जिलों में अलर्ट

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *