दुबई: विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने तूफानी अंदाज में खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया को टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा दिया। दुबई में खेले गए दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया और दूसरी बार इस वैश्विक टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में पहुंच गया। वेड ने जीवनदान मिलने के बाद पेसर शाहीन शाह अफरीदी पर लगातार 3 छक्के जड़े। उन्होंने ऑलराउंडर मार्कस स्टॉयनिस के साथ 40 गेंदों पर 81 रन की अटूट साझेदारी की जिससे ऑस्ट्रेलिया ने कुछ विषम पलों से गुजरने के बाद जीत हासिल की।

बता दें कि पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 176 रन का मजबूत स्कोर बनाया। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 19 ओवर में 5 विकेट पर 177 रन बनाकर जीत दर्ज की। पाकिस्तान की तरफ से ओपनर मोहम्मद रिजवान ने 52 गेंदों पर 67 रन बनाए जिसमें 3 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। उन्होंने कप्तान बाबर आजम (34 गेंदों पर 39 रन) के साथ पहले विकेट के लिए 71 और फखर जमां (32 गेंदों पर नाबाद 55, तीन चौके, चार छक्के) के साथ दूसरे विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी की। ऑस्ट्रेलिया के लिए ओपनर डेविड वॉर्नर ने 49 रन बनाए जबकि वेड ने नाबाद 41 और स्टॉयनिस ने नाबाद 40 रन की उम्दा पारियां खेलीं।

इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी टी20 विश्व कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का सामना न्यूजीलैंड से होगा। न्यूजीलैंड ने अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम में खेले गए पहले सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 5 विकेट से हराया था। खास बात है कि ऑस्ट्रेलिया दूसरी और न्यूजीलैंड पहली बार टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचा है।

इसे भी पढ़ेंT20 वर्ल्ड कप : इंग्लैण्ड को हराकर फाइनल में पहुंचा न्यूजीलैण्ड

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *