अयोध्या : जिले में चौदहकोसी परिक्रमा को लेकर 11 नवंबर को शाम 4 बजे से 13 नवंबर की आधी रात तक कुल 56 घंटे लखनऊ से बस्ती तक फोरलेन हाईवे सील रहेगा। इसके चलते लखनऊ, गोरखपुर, बस्ती, आजमगढ़, अंबेडकरनगर, सुल्तानपुर, रायबरेली, गोंडा व बहराइच रूटों पर डायवर्जन का फैसला लिया गया है। छठ व्रत पर घर आए लाखों लोगों की वापसी समेत रोजाना आने-जाने वालों को लंबी दूरी व जाम के बीच करके संकरे मार्गों से जाना मजबूरी होगी।

अयोध्या का पौराणिक कार्तिक मेला 12 नवंबर से शुरू होगा। जिसका प्रमुख आयोजन चौदहकोसी परिक्रमा 12 व 13 नवंबर को व पंचकोसी परिक्रमा 14 व 15 नवंबर को होगी। जबकि पूर्णिमा स्नान मेला 19 नवंबर को है। ऐसे में 11 नवंबर को बृहस्पतिवार से भक्तों का रेला देर रात तक अयोध्या में उमड़ना शुरू होगा। चौदहकोसी परिक्रमा पथ रामनगरी व फैजाबाद दोनों शहरों से होकर तो जाता है। कई जगह हाईवे के पास से गुजरता है। ऐसे में 20 से 25 लाख भक्तों के आने के अनुमान के बाद शासन के गृह व पुलिस विभाग के उच्च अधिकारियों ने डीएम-एसएसपी से समीक्षा के बाद कोई हादसा न हो, इसलिए हाईवे को 56 घंटे तक ब्रेक करने की योजना को हरी झंडी दे दी।

एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय ने बताया कि सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। हाईवे को भी परिक्रमा व भक्तों के लौटने तक 56 घंटे बंद रखा जाएगा। इस बीच डायवर्जन का कड़ाई से पालन होगा। रेलवे प्रशासन भी सतर्क है। हर क्रॉसिंग पर बैरियर लगा है। जिससे ट्रेन आने पर पुलिस-प्रशासन पहले ही भीड़ को कंट्रोल कर सके। ट्रेन की गति भी धीमी होगी। साथ ही लगातार हॉर्न बजाकर चलना होगा। शहर में कोई वाहन प्रवेश नहीं करेगा, न ही चल पाएगा। 11 नवंबर को शाम 4 बजे से 13 नवंबर की आधी रात तक कुल 56 घंटे लखनऊ से बस्ती तक फोरलेन हाईवे सील रहने से लागू डायवर्जन व्यवस्था सरकारी वाहन, एंबुलेंस, श्रद्धालुओं के वाहनों के आने-जाने पर लागू नहीं होगी।

इन मार्गों पर होगा डायवर्जन- 

लखनऊ-गोरखपुर मार्ग: जनपद गोरखपुर/बस्ती की ओर जाने वाले वाहनों को बाराबंकी से जरवल रोड करनेलगंज, उतरौला, डुमरियागंज से गोरखपुर की ओर डायवर्जन।

गोरखपुर-लखनऊ मार्ग: जनपद गोरखपुर से लखनऊ की ओर जाने वाले वाहनों को डुमरियागंज से उतरौला, जरवल रोड करनेलगंज, बाराबंकी से होकर लखनऊ डायवर्जन।

गोंडा-बलरामपुर मार्ग: लखनऊ की ओर जाने वाले वाहन-जनपद गोंडा के मनकापुर से ही रोककर करनेलगंज, जनवल रोड, रामनगर चौराहे होते हुए जनपद बाराबंकी लखनऊ की ओर डायवर्जन।

इलाहाबाद-सुल्तानपुर मार्ग: इलाहाबाद/सुल्तानपुर से अयोध्या होकर जनपद बस्ती/ गोरखपुर की जाने वाले वाहनों को सुल्तानपुर से ही कटका, सेमरी, महरूआ, अंबेडकरनगर, बस्ती होते हुए  जनपद गोरखपुर की ओर डायवर्जन।

अंबेडकरनगर मार्ग: अयोध्या होकर जनपद बस्ती/गोरखपुर से जाने वाले वाहनों को अंबेडकरनगर से ही टांडा रोड, बस्ती गोरखपुर की ओर से डायवर्जन।

गोरखपुर बस्ती से अंबेडकरनगर मार्ग: वाहनों को पुटहिया पुलिस चौकी बस्ती से कलवारी, टांडा ओर से डायवर्जन।

रायबरेली-अमेठी की ओर से अयोध्या मार्ग: बस्ती/गोरखपुर की ओर-आने वाले वाहनों को अमेठी से ही सुल्तानपुर, कादीपुर, शाहगंज, आजमगढ़, दोहरीघाट होते हुए जनपद गोरखपुर की ओर डायवर्जन।

गोरखपुर से रायबरेली अमेठी मार्ग:  वाहनों का दोहरीघाट से आजमगढ़, शाहगंज, कादीपुर, सुल्तानपुर, अमेठी होकर रायबरेली डायवर्जन।

लखनऊ से आजमगढ़ मार्ग: वाहनों का वाया सुल्तानपुर कटका चौराहे, सेमरी, महरूआ, अंबेडकरनगर से डायवर्जन।

आजमगढ़ से लखनऊ मार्ग: वाहनों का अंबेडकरनगर, महरूआ, सेमरी, सुल्तानपुर से डायवर्जन।

गोंडा से अयोध्या मार्ग: वाहनों का लकडमंडी से बस्ती हाईवे की तरफ से डायवर्जन।

अंबेडकरनगर गोसाईगंज से अयोध्या मार्ग: शहर में आने वाले वाहन गोसाईगंज तिराहे से भीटी चौराहा से पिपरी जलालपुर होकर सुल्तानपुर रोड पर डायवर्जन।

टांडा-मयाबाजार मार्ग: इधर से आने वाले वाहनों का पूराबाजार तिराहे से इटौरा चौराहा होते हुए थाना पुराकलंदर होकर सुल्तानपुर रोड पर डायवर्जन।

इसे भी पढ़ेंडॉ. कफील खान को योगी सरकार ने किया बर्खास्त, बीआरडी मेडिकल कॉलेज मामले में हैं आरोपी

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *