मऊ : भारतीय जनता पार्टी को सत्ता से हटाने के लिए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी अब समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन करने को तैयार है। इसके लिए शिवपाल यादव ने सपा को ऑफर भी दे दिया है। वहीं शनिवार को शिवपाल यादव अपनी परिवर्तन रथ यात्रा के साथ मऊ पहुंचें। यहां उन्होंने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा। शिवपाल यादव ने मऊ में कहा कि प्रदेश में बिजली, पेट्रोल, डीजल, घरेलू गैस के दाम आसमान पर पहुंच गए हैं। पिछले चुनाव में किए गए भाजपा के सभी दावे खोखले साबित हुए हैं।

बता दें कि मऊ के पुरानी तहसील पर प्रसपा के नेता विद्युत प्रकाश यादव और प्रिंस यादव के नेतृत्व में शिवपाल यादव की परिवर्तन रथ यात्रा का स्वागत किया गया। इस मौके पर शिवपाल यादव ने कहा कि परिवर्तन यात्रा से संदेश देना चाहते हैं कि भाजपा सरकार ने गरीब, नौजवान, किसान सभी को छलने का काम किया है। अबकी बार यह लोग ही सरकार को उखाड़ फेंकने को तैयार हैं। चुनाव के समय भाजपा ने वादा किया था कि विदेश से काला धन वापस लाएंगे, लेकिन वादा खोखला साबित हुआ।

शिवपाल यादव ने कहा कि प्रदेश में जब उनकी सरकार बनेगी तो वह हर परिवार के एक लड़की, लड़के को सरकारी नौकरी देंगे। बेरोजगार युवकों को रोजगार के लिए पांच लाख दिए जाएंगे। हर परिवार को 300 यूनिट मुफ्त बिजली प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि चुनाव के समय सभी के खाते में 15-15 लाख रुपये देने का वादा किया गया था। साथ ही हर साल एक करोड़ बेरोजगारों को नौकरी। लेकिन भाजपा सरकार ने लोगों को छलने का काम किया है।

इसे भी पढ़ें– यूपी बोर्ड का अहम फैसला, 10वीं व 12वीं के प्रमोटेड छात्र भी 2022 में दे सकते हैं परीक्षा

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *