मुम्बई : यूएई में हुए आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के बाद भारत लौट रहे क्रिकेटर हार्दिक पांड्या पर कस्टम विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। रविवार रात कस्टम विभाग के अधिकारियों ने पांड्या को मुंबई एयरपोर्ट पर रोक लिया, उनके पास से दो महंगी घड़ियां मिली थीं। जब अधिकारियों नें पांड्या से घड़ियों के बारे में पूछा तो वे संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए।

अधिकारियों का कहना है कि क्रिकेटर हार्दिक पांड्या घड़ियों का बिल भी नहीं दिखा पाए, जिसके बाद विभाग ने दोनों घड़ियों को जब्त कर लिया। दोनों कलाई घड़ियों की कीमत लगभग पांच करोड़ रुपये बताई जा रही है।

इसे भी पढ़ेंपूर्वांचल एक्सप्रेस वे का आज उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, जानें क्या है इसकी खासियत

बता दें कि दुबई में हुए आईसीसी टी-20 विश्व कप में भारत का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। भारत उन देशों में शामिल था, जो इस बार विश्व कप जीतने के प्रमुख दावेदार माने जा रहे थे, लेकिन पहले ही मुकाबले में पाकिस्तान के हाथों मिली हार और इसके बाद न्यूजीलैंड से हारने के बाद प्रशंसकों की उम्मीदों पर पूरी तरह से पानी फिर गया। इस बार के विश्व कप में भारत सेमीफाइनल में भी जगह नहीं बना पाया।

ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।

 

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *