मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के जिलाधिकारी (डीएम) श्रीसत कपिल अशोक पर जानलेवा हमला हुआ है। जिलाधिकारी पर हमले का आरोप राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के पूर्व विधायक शिवजी राय के समर्थकों पर लगा है। घटना राजेपुर के पकड़ी पंचायत के नुनिया गांव की है।
बताया जा रहा है कि सोमवार को पंचायत चुनाव के सातवें चरण के दौरान पूर्व आरजेडी विधायक शिवजी राय के समर्थकों ने जिलाधिकारी के काफिले पर हमला किया। इस हमले में डीएम श्रीसत कपिल अशोक समेत सात लोग घायल हुए हैं।
इसे भी पढ़ें– पूर्वांचल एक्सप्रेस वे का आज उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, जानें क्या है इसकी खासियत
इस घटना में एसडीओ पकड़ीदयाल रविन्द्र कुमार, एक महिला पुलिसकर्मी, तीन पुलिस के जवान और एक सब-इंस्पेक्टर भी घायल हुए हैं। घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घायल एसडीओ पकड़ीदयाल की हालत गंभीर बताई जा रही है। बता दें कि पूर्वी चंपारण के जिलाधिकारी श्रीसत कपिल अशोक महाराष्ट्र के निवासी हैं, वह 2011 के बिहार कैडर के आईएएस अधिकारी हैं।
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।