गाजीपुर :  समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का आगमन बुधवार को गाजीपुर के पखनपुरा में हो रहा है। पूर्व मुख्यमंत्री 11.30 बजे पखनपुरा में जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद 12.30 बजे वे विजय रथ में सवार होकर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे। यात्रा के दौरान वह बाराबंकी, अमेठी, अयोध्या, सुल्तानपुर, अंबेडकर, आजमगढ़, मऊ में जनसंपर्क और सभाएं भी करेंगे।

सपा मुखिया के कार्यक्रम को देखते हुए मंगलवार को अधिकारियों और सपा नेताओं का पखनपुरा आना-जाना लगा रहा। दोपहर में करीब 50 सपा नेता और कार्यकर्ताओं ने पखनपुर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। जिसमें पूर्व पर्यटन मंत्री ओम प्रकाश सिंह, जंगीपुर विधायक वीरेंद्र यादव, जिलाध्यक्ष रामधारी यादव, पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह समेत अन्य लोग थे।

इसे भी पढ़ेंसपा-बसपा छोड़ भाजपा में शामिल होंगे कई एमएलसी व विधायक

वहीं, जिला प्रशासन सपा नेता के आगमन की तैयारियां की चाक-चौबंद व्यवस्था में लगा है। मौके पर कई थानों की पुलिस तैनात होने के साथ जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई है। दूसरी ओर सपा के नेता और पदाधिकारी जनसभा स्थल पर भीड़ जुटाने के लिए आस-पास के गांवों में संपर्क कर रहे थे। वाहनों के इंतजाम से लेकर जनसभा स्थल तक आने-जाने की व्यवस्था का मौका मुआयना किया गया। जनसभा को संबोधित करने के बाद अखिलेश यादव दोपहर 12.30 हैदरिया से एक्सप्रेस-वे के रास्ते विजय रथ पर सवार होकर आठ जिलों से होते हुए लखनऊ के लिए रवाना हो जाएंगे।

ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *