लखनऊ : मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात सिपाही ने शनिवार को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। रविवार को उसे सब इंस्पेक्टर की परीक्षा में शामिल होने के लिए गोरखपुर जाना था। इससे पहले उसने महानगर में राजकीय कॉलोनी के सरकारी आवास ने खुदकुशी कर ली। बता दें कि मुल रूप से गोण्डा निवासी कांस्टेबल शेष कुमार सिंह (29) की सीएम सुरक्षा में ड्यूटी थी। वह महानगर के सरकारी कॉलोनी में भतीजे के साथ रह रहे थे।

शनिवार सुबह करीब 11:30 बजे शेष कुमार ने सर्विस रिवाल्वर से कनपटी पर गोली मारकर आत्महत्या कर ली। महानगर इंस्पेक्टर दिनेश मिश्रा ने बताया कि भतीजे की सूचना पर पहुँची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शेष कुमार के परिजनों को सूचना दी गयी है। उनके लखनऊ पहुंचने के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा।

इसे भी पढ़ेंइंदौर को लगातार पांचवी बार सबसे साफ शहर का अवार्ड

शेष कुमार के भतीजे ने पुलिस को बताया कि चाचा ने सब इंस्पेक्टर के लिए फार्म डाला था। रविवार को इसकी परीक्षा है। इनका सेंटर गोरखपुर पड़ा था। शुक्रवार को चाचा शॉपिंग भी करने गए थे। वह नए कपड़े खरीदकर लाये थे। परीक्षा में जाने से पहले उन्होंने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया इसके बारे में भतीजे को जानकारी नहीं है।

ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *