लखनऊ : आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लमीन (एआईएमआईएम) ने 11वीं लिस्ट जारी कर दी है। इस बार पार्टी ने सात और उम्मीदवार का नाम फाइनल किया है। यूपी विधानसभा चुनाव के लिए एआईएमआईएम ने अब तक 79 प्रत्याशियों को फाइनल कर दिया है।
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 हेतु प्रत्याशियों की ग्यारहवीं सूची#UPElection2022 #AIMIMUttarPradesh@asadowaisi @aimim_national pic.twitter.com/kAX8Dxnnc8
— Shaukat Ali (@imshaukatali) February 6, 2022
रविवार को जारी हुई 11वीं लिस्ट के अनुसार ओवैसी की पार्टी ने प्रयागराज की इलाहाबाद दक्षिण सीट से मोहम्मद फरहान, बाराबंकी की दरियाबाद सीट से मुबश्शिर अहमद, बाराबंकी की जैदपुर (सु) सीट से आकाश कुमार दीवान, प्रतापगढ़ से इसरार अहमद, प्रतापगढ़ की ही रानीगंज सीट से अनिल सरोज, बलरामपुर की गैंसारी से शहाबुद्दीन और कौशांबी की चायल सीट से मोहिबुल हक को प्रत्याशी बनाया गया है।