वाराणसी: यूपी चुनाव के नतीजों से पहले वाराणसी में ईवीएम से लदी गाड़ी पकड़े जाने के बाद हुए बवाल मामले में बड़ा एक्शन सामने आया है। ट्रेनिंग के वास्ते वाराणसी में पहाड़‍िया मंडी से दो वाहनों में भरकर ईवीएम बाहर ले जाने को लेकर सपा कार्यकर्ताओं के बवाल मामले में करीब 300 लोगों पर मुकदमा दर्ज हुआ है। वाराणसी में ईवीएम के मुद्दे पर जारी बवाल को लेकर 300 समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर पथराव और तोड़फोड़ को लेकर मुकदमा दर्ज हुआ है।

पुलिस की मानें तो ईवीएम को लेकर मंगलवार शाम को हुए बवाल में आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज का भी सहारा लिया जा रहा है। सीसीटीवी के जरिए आरोपियों की पहचान की जा रही है। पुलिस का कहना है कि ईवीएम बदले जाने के अफवाह पर मंगलवार की शाम को सपा समर्थकों ने बवाल किया था। सपाइयों का आरोप है कि ईवीएम से छेड़छाड़ की जा रही है, जबकि इस मामले पर डीएम से लेकर चुनाव आयोग तक ने कहा है कि गाड़ी में मिलीं ईवीएम ट्रेनिंग के लिए थीं।

इसे भी पढ़ें– चुनाव के परिणाम से मायावती ने किया बड़ा फेरबदल, भतीजे को दी अहम जिम्मेदारी

बताया जा रहा है कि ईवीएम के मसले पर बवाल के दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने पथराव भी किया था। आरोप है कि सपा कार्यकर्ताओं के पथराव में एडीजी जोन की गाड़ी को नुकसान हुआ था और उनका चालक घायल हो गया था। चालक की शिकायत पर पांडेयपुर थाने में पुलिस ने अलग-अलग धाराओं में 300 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है।

ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *