बदायूं: यूपी विधानसभा चुनाव सम्पन्न होने के बाद गुरुवार को मतगणना होनी है। इसके बाद यह तय हो जाएगा कि यूपी में किसकी सरकार बनेगी। लगातार चर्चा में रही भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी को लेकर आम जनता में भी घमासान मचा हुआ है। वहीं बदायूं से एक दिलचस्प मामला सामने आया है, जिसमें चार बीघे जमीन की जोत दांव पर लग गई है। बीजेपी और सपा के दो समर्थकों विजय सिंह और शेर अली के बीच लगी इस शर्त का पूरा गांव गवाह बना है और बकायदा अंगूठे का निशान लगाकर करारनामा तैयार किया गया है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बता दें कि मामला बदायूं के शेखूपुर विधानसभा क्षेत्र का है। यहां के ककराला नगर पालिका के तहत आने वाले बिरियाडांडी गांव में दो किसानों के बीच राजनीतिक भविष्यवाणी को लेकर ठीक उसी तरह बहस शुरू हुई थी जैसे किसी भी चौक-चौराहे या चाय-पान की दुकान पर किसी पार्टी की जीत हार को लेकर आमतौर पर होती है। लेकिन यहां दोनों के बीच बात इतनी बढ़ गई कि मामला पंचायत तक पहुंचा। विजय सिंह का कहना है कि भाजपा सरकार बनेगी तो शेर अली दावा कर रहे हैं कि सपा जीतने जा रही है।

इसके बाद गांव के प्रमुख लोगों को बुलाकर पंचायत लगाई गई। इस दौरान दोनों ने शर्त लगाई कि यदि बीजेपी की सरकार बनी तो शेर अली शाह अपनी चार बीघा जमीन विजय सिंह को एक साल तक खेती के लिए देंगे। वहीं, यदि सपा की सरकार बनी तो विजय सिंह को 4 बीघा जमीन एक साल के लिए शेर अली के हवाले करनी होगी।

इसे भी पढ़ें– चुनाव के परिणाम से मायावती ने किया बड़ा फेरबदल, भतीजे को दी अहम जिम्मेदारी

दोनों में से कोई पक्ष मुकर ना जाए, इसके लिए गांव के प्रमुख लोग किशनपाल सेंगर, जय सिंह शाक्य, कन्ही लाल, राजाराम, उमेश, राजीव कुमार, सतीश कुमार सहित 12 लोग गवाह बने। पंचायत में करारनामा लिखा गया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यानी 10 मार्च के नतीजे ना सिर्फ यह तय करेंगे कि यूपी में कौन मुख्यमंत्री बनेगा, किसकी सरकार चलेगी, बल्कि यह भी साफ होगा कि बदायूं के बिरियाडांडी गांव में किसके पास चार बीघे जमीन एक साल के लिए आएगी और किसके हाथ से निकलेगी।

ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें। 

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *