मऊ: वाराणसी में ईवीएम मिली गाड़ियों के बाद प्रदेश की राजनीति एक बार फिर से गर्म हो गई है। अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सभी कार्यकर्ताओं से ईवीएम की निगरानी करने की बात कही है। ऐसे में प्रदेश भर में समाजवादी कार्यकर्ता ईवीएम की निगरानी करने में जुट गए हैं। इसी क्रम में मऊ जिले में भी अब्बास अंसारी व दारा सिंह चौहान समेत तमाम सपा के कार्यकर्ता मतगणना स्थल के बाहर ईवीएम की निगरानी करते हुए दिखे।
बता दें कि बलिया मोड़ स्थित नवीन कृषि मंडी स्थल पर बनाए गए स्ट्रांग रूम व मतगणना स्थल के बाहर अब्बास अंसारी सहित समाजवादी पार्टी के सभी प्रत्याशी और कार्यकर्ता इकट्ठा हुए हैं। सभी सपा कार्यकर्ता मतगणना स्थल के सामने डेरा डाले हैं। उनका कहना है कि जब तक मतगणना प्रारंभ नहीं होती तब तक वह यहीं बैठे रहेंगे। आरोप लगाया कि कई स्थानों पर गड़बड़ी की आशंका है।
इसे भी पढ़ें– यूपी बोर्ड ने जारी किया 10वीं और 12वीं का टाईम टेबल
मतगणना स्थल पर सदर विधानसभा के सपा गठबंधन के प्रत्याशी अब्बास अंसारी, घोसी के सपा प्रत्याशी दारा सिंह चौहान, मधुबन के प्रत्याशी उमेश चंद्र पांडे और मुहम्मदाबाद गोहना के प्रत्याशी राजेन्द्र कुमार सहित जिलाध्यक्ष ईवीएम की निगरानी में लगे हुए हैं। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष दूधनाथ यादव ने बताया कि प्रशासन द्वारा ईवीएम को बदला जा सकता है या कुछ गड़बड़ी की जा सकती है। जिसकी वजह से ईवीएम की निगरानी की जा रही है। बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर ईवीएम की निगरानी के लिए कार्यकर्ता रात-दिन डटे रहेंगे।