लखनऊः यूपी विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आ चुके हैं। इन नतीजों ने यह साबित कर दिया है कि योगी आदित्यनाथ यूपी के लिए उपयोगी हैं। उत्तर प्रदेश की 403 सीटों में से 273 सीटों पर भाजपा गठबंधन का कब्जा हुआ है, जोकि बहुमत के आंकड़े से काफी अधिक है। वहीं समाजवादी पार्टी गठबंधन को 125 सीटें मिल रही हैं। इसके साथ ही प्रियंका गांधी इस चुनाव में कोई करिश्मा नहीं कर पाईं, जिसकी वजह से कांग्रेस के 2 उम्मीदवार जीत सके। इसी तरह बसपा सुप्रीमो मायावती के दावे हवाई साबित हुए। बसपा सिर्फ 1 और निर्दलीय 2 उम्मीदवार जीत पाए।
चुनाव आयोग के मुताबिक उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 403 में से 255 सीटों पर जीत हासिल की, वहीं समाजवादी पार्टी ने 111 सीटें जीतीं। #UttarPradeshElections pic.twitter.com/qrFxXOlK14
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 10, 2022
आंकड़ों के अनुसार बीजेपी ने 37 साल बाद एक बार फिर इतिहास रचा है, जब पांच साल का कार्यकाल पूरा करने के बाद बीजेपी दोबारा से सत्ता में वापसी कर रही है। हालांकि इस बार 2017 की तुलना में भाजपा को 39 सीटें कम मिलीं। वहीं समाजवादी पार्टी की इस बार सीटें बढ़ी हैं। पहली बार विधानसभा का चुनाव लड़ रहे सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर शहर सीट से 1,03,390 मतों से जीते हैं। यह आंकड़े साबित करते हैं कि यूपी की जनता को सीएम योगी पर भरोसा है। वहीं, समाजवादी पार्टी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी पहली बार चुनावी मैदान में उतरे और मैनपुरी की करहल विधानसभा से 67441 वोटों से जीत दर्ज की।
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।