बदायूं : अलापुर थाना क्षेत्र के गांव विरियाडांडी में सरकार बनने पर खेत की शर्त लगाने वाले शेर अली अपने वादे से मुकर गए हैं। अब उन्होंने विजय सिंह को खेत देने से इनकार कर दिया है। इस पर उन्होंने थाने जाकर कार्रवाई कराने की बात कही है।
बता दें कि छह मार्च को शेखूपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव विरियाडांडी निवासी शेर अली और विजय सिंह के बीच शर्त लग गई थी। शेर अली ने कहा था कि इस बार सपा सरकार बनेगी तो विजय सिंह ने दावा किया था कि इस बार भी भाजपा सरकार बन रही थी। दोनों के बीच चार बीघा खेत की शर्त लग गई थी। उस दौरान तमाम ग्रामीणों के सामने एक पंचायतनामा लिखा गया था। इस पर कई ग्रामीणों के हस्ताक्षर थे। उसमें शर्त ये लिखी गई थी अगर सपा सरकार बनेगी तो विजय सिंह का चार बीघा खेत शेर अली एक साल तक करेंगे। अगर भाजपा सरकार बनी तो शेर अली का चार बीघा खेत विजय सिंह करेंगे।
इसे भी पढ़ें– सपा के नव निर्वाचित विधायकों के साथ 21 मार्च को बैठक करेंगे अखिलेश यादव