बेंगलुरु. हिजाब मामले में सुनवाई पूरी कर चुके कर्नाटक हाईकोर्ट ने मंगलवार को हिजाब बैन के खिलाफ दायर सभी याचिकाओं को खारिज कर दिया है। हाईकोर्ट ने कहा है कि इस्‍लाम धर्म में हिजाब पहनना जरूरी नहीं है। हिजाब विवाद मामले में फैसला सुनाते हुए कर्नाटक उच्च न्यायालय ने कहा कि स्कूल यूनिफॉर्म का प्रिस्क्रिप्शन एक उचित प्रतिबंध है, जिस पर छात्र आपत्ति नहीं कर सकता है।

हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ऋतुराज अवस्थी, जस्टिस कृष्ण एस दीक्षित और जस्टिस जे एम काजी की पूर्ण पीठ को उडुपी की लड़कियों की याचिका की सुनवाई के लिए गठित किया गया था। इन सभी लड़कियों ने हाईकोर्ट से आग्रह किया था कि उन्हें कक्षाओं में स्कूल यूनिफार्म के साथ-साथ हिजाब पहनने की अनुमति दी जाए। उन्‍होंने कहा था कि यह उनकी धार्मिक आस्था का हिस्सा है।

इसे भी पढ़ें– यूपी व उत्तराखंड सहित इन सात राज्यों में टैक्स फ्री हुई ‘द कश्मीर फाइल्स’

वहीं हाईकोर्ट के फैसले को देखते हुए मंगलवार को सुरक्षा के लिहाज से राज्‍य के कई जिलों में धारा 144 लागू की गई है। बेंगलुरु में भी धारा 144 लागू है। साथ ही कर्नाटक हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस ऋतुराज अवस्‍थी के आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। बता दें कि उडुपी के एक प्री-यूनिवर्सिटी कॉलेज की छात्राओं के एक समूह की कक्षाओं में उन्हें हिजाब पहनने देने की मांग से तब एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया था जब कुछ हिंदू विद्यार्थी भगवा शॉल पहनकर पहुंच गए थे। यह मुद्दा राज्य के अन्य हिस्सों में फैल गया था जबकि सरकार यूनिफॉर्म संबंधी नियम पर अड़ी रही थी।

ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें। 

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *