लखनऊ : पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से बसों का सफर एक अप्रैल से शुरू हो जाएगा। परिवहन निगम की तीन नॉन स्टाप बसें आजमगढ़ व गाजीपुर के लिए चलेंगी। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे से होकर जाने से लखनऊ के लोग दो घंटे पहले आजमगढ़ एवं गाजीपुर पहुंच जाएंगे। अभी आजमगढ़ के लिए छह से सात और गाजीपुर के लिए सात से आठ घंटे लगते हैं। वहीं, तीन में से एक एसी व साधारण बस आजमगढ़ जाएगी तो एक साधारण बस से गाजीपुर के यात्री सफर करेंगे। बाद में इस रूट पर एसी और स्लीपर एसी बसें भी चलेंगी।

एक तारीख से आजमगढ़ के लिए सुबह 8:00 बजे साधारण सेवा की पवन एक्सप्रेस, सुबह 9:30 बजे एसी जनरथ एवं गाजीपुर के लिए सुबह 8:30 बजे साधारण सेवा की बस रवाना होगी। ये उसी दिन लखनऊ वापसी भी करेंगी। आलमबाग से आजमगढ़ एवं गाजीपुर के लिए जाने वाली बसें अहिमामऊ से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर चढ़ेंगी। ये बसें 232 किमी के माइल स्टोन टांडा कट से आजमगढ़ व 295 किमी माइल स्टोन गोरखपुर कट से गाजीपुर की ओर मुड़ जाएंगी। सर्वे टीम के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक डीके गर्ग एवं यातायात अधीक्षक गोपाल दयाल श्रीवास्तव प्वाइंट के हिसाब से किराया तय कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें– मऊ जिला जज ने सीएम योगी को जारी की नोटिस, भगवान हनुमान पर टिप्पणी का मामला

परिवहन निगम के अफसरों ने बताया कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के बड़े हिस्से में रेलिंग ना होने से जानवर आने का खतरा है। ऐसे में जब तक रेलिंग का काम पूरा नहीं होगा, तब तक दिन में ही बसें चलेंगी। कहा कि इस एक्सप्रेस-वे पर यात्री सुविधाओं के काम 31 मार्च तक पूरा होने की उम्मीद है। यात्रियों के लिए 60.09 किमी, 140 किमी, 267 किमी पर शौचालय एवं 145 किमी, 195 किमी, 267 किमी पर आराम की व्यवस्था हो रही है।

ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *