आजमगढ़: जिले के अहरौला थाना क्षेत्र के माहुल कस्बे में जहरीली शराब के सेवन से हुई मौत के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में सपा के बाहुबली विधायक रमाकांत यादव के भांजे रंगेश यादव समेत 12 लोगों के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने दावा किया है कि इनके द्वारा अवैध कमाई से अर्जित की गई संपत्ति को भी जब्त किया जाएगा।

https://twitter.com/azamgarhpolice/status/1512070740765413381

बता दें कि 20 फरवरी 2022 को माहुल कस्बे में स्थित सरकारी देशी शराब की दुकान से जहरीली शराब का सेवन करने पर कुल 8 लोगों की मौत हो गई थी। 22 फरवरी को पुलिस ने हत्या के प्रयास और आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया था। इसमें पुलिस ने माहुल कस्बे की देशी शराब के अनुज्ञापी बाहुबली विधायक रमाकांत यादव के भांजे रंगेश यादव को मुख्य आरोपी बनाते हुए पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। जांच के दौरान 8 और लोगों के नाम सामने आए थे।

पुलिस ने 23 फरवरी को मुख्य आरोपी रंगेश यादव, सूर्यभान, पुनीत कुमार यादव, राम भोज, अशोक यादव,. पंकज यादव और मो. फहीम को जबकि 24 फरवरी को पुलिस ने मो. नदीम, सहबाज, 4 मार्च को मो. कलीम, 1 मार्च को मो. नईम, 11 मार्च को मो. सलीम को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। अब पुलिस ने रंगेश यादव सहित गिरफ्तार 12 आरोपितों के खिलाफ उत्तर प्रदेश गिरोहबंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनयम के तहत गैंगेस्टर की कार्रवाई की गई।

इसे भी पढ़ें– सीएम योगी को धमकी देने वाले सपा विधायक के पेट्रोल पंप पर चला बुलडोजर

पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि बीते फरवरी माह में जहरीली शराब के सेवन से 8 लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। इसमें शराब ठेके अनुज्ञापी रंगेश यादव को गैंग का लीडर बनाते हुए आज गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया जांच अभी भी जारी है। बहुत ही जल्द सभी आरोपितों के खिलाफ 14(1) गैंगेस्टर एक्ट की कार्रवाई की जाएगी।

ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।

 

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *