लखनऊ : गोरखनाथ मंदिर हमला मामले में एटीएस ने आरोपी मुर्तजा के चाचा और शहर के मशहूर डॉक्टर व अब्बासी नर्सिंगहोम के मालिक डॉ. खालिद अब्बासी को भी पूछताछ के लिए बुलाया है। शुक्रवार की देर शाम उन्हें इसका नोटिस दिया गया था और शनिवार को लखनऊ पहुंचना था। हालांकि, उम्र का हवाला देकर डॉ. अब्बासी ने लखनऊ हेड ऑफिस जाने से मना करते हुए गोरखपुर आफिस में ही पूछताछ/बयान दर्ज करने का आग्रह किया है।

इसके लिए उन्होंने कानून का भी हवाला दिया है। वहीं दूसरी तरफ मुर्तजा के माता-पिता अभी भी लखनऊ में ही हैं। एटीएस उनसे बैंक खाते के लेनदेन के बारे में पूछताछ कर रही है। गोरखनाथ मंदिर पर तैनात सुरक्षा कर्मियों पर हमले के आरोपी मुर्तजा को मंगलवार को एटीएस ने अपनी कस्टडी में ले लिया और उसी रात 10 बजे एटीएस मुख्यालय लखनऊ ले गई।

बुधवार की रात में मुर्तजा के मां-बाप को भी एटीएस पूछताछ के लिए ले गई अभी उनसे पूछताछ जारी है। इसी बीच शुक्रवार की रात मुर्तजा के चाचा डॉ. अब्बासी को सी आरपीसी की धारा 160 के तहत एटीएस ने पूछताछ और बयान दर्ज करने के लिए नोटिस रिसीव कराया। नोटिस में कहा गया है कि 9 अप्रैल को उन्हें एटीएस मुख्यालय पहुंचना है। सहयोग न करने पर धारा 174 के तहत विधिक कार्रवाई की भी चेतावनी दी गई।

यह नोटिस केस के विवेचक की तरफ से जारी किया गया था। नोटिस मिलने के बाद डॉ. अब्बासी शनिवार को गोरखपुर स्थित एटीएस कार्यालय पर बयान देने पहुंच गए। हालांकि, वहां उनका बयान नहीं हुआ। इसके बाद उन्होंने एटीएस मुख्यालय को ईमेल भेजकर नोटिस का जवाब दिया है। उसमें उन्होंने धारा 160 सीआरपीसी के नियम का जिक्र करते हुए कहा है कि उनकी उम्र 65 वर्ष है। ऐसे में वह लखनऊ जाकर बयान दर्ज कराने में असमर्थ हैं। उन्होंने अपना बयान गोरखपुर में ही दर्ज कराने और मामले की विवेचना से संबंधित पूछताछ करने का अनुरोध किया है।

इसे भी पढ़ें– सीएम योगी का आधिकारिक ट्वीटर हैंडल हुआ हैक, आधी रात को मचा हड़कंप

एटीएस ने डॉ. अब्बासी को अपना आधार कार्ड, पहचान पत्र और निवास प्रमाण पत्र सहित अन्य सभी ​जरूरी दस्तावेज साथ लेकर आने को कहा था। डॉक्टर अब्बासी ने 2 अप्रैल को एटीएस के आने के बाद अपने भतीजे मुर्तजा को फोन कर पूछा था कि पुलिस उसके बारे में पूछताछ क्यों कर रही है। उसके बाद वह घर से भाग गया था और अगले दिन उसने यह घटना कर दी थी।

ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *