सुलतानपुर: यूपी के सुलतानपुर जिले का नाम बदलने की मुहिम एक बार फिर तेज हो गई है। विधायक विनोद सिंह ने सुलतानपुर का नाम कुशभवनपुर करने की सिफारिश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से की है। भाजपा विधायक विनोद सिंह ने इसके लिए सीएम योगी को पत्र लिखा है। संभावना है कि इस पर मोहर लग जाए। इससे पहले लंभुआ (सुल्तानपुर) से भाजपा विधायक देवमणि द्विवेदी ने सबसे पहले विधानसभा में यह मुद्दा उठाया था। उन्होंने दावा किया था कि सुल्तानपुर का प्राचीन नाम कुश था। विधायक के मामले उठाने के बाद जिले का नाम बदलने पर चर्चा शुरू हुई।

बीजेपी विधायक विनोद सिंह ने पत्र में लिखा कि सुल्तानपुर जिला अयोध्या और प्रयागराज जैसे पवित्र धामों के बीच स्थित है। सुल्तानपुर में धोपाप मकरी कुंड, सीता कुंड, बिजेथुआ जैसे महत्वपूर्ण पौराणिक स्थल हैं। इस तथ्य के प्रमाणिक साक्ष्य हैं। हम सब के आराध्य भगवान राम के कनिष्ठ पुत्र कुश ने जनपद को अपनी राजधानी बनाया और इसका नामकरण कुशभवनपुर के रूप में किया था। बाद में खिलजी बादशाह ने अपनी संस्कृति के प्रचार प्रसार के लिए जनपद का नाम बदलकर सुल्तानपुर कर दिया।

इसे भी पढ़ेंसीएम योगी के बाद अब यूपी सरकार का ट्विटर अकाउंट हैक

आज के प्रजातांत्रिक युग में सुल्तान जैसे नाम जनता की आंखों में खटकते हैं। इसे बदलने के लिए कई बार जन आंदोलन भी हुए, ज्ञापन भी दिए गए। जनता के लिए संवेदनशील मुद्दा बना हुआ है, इसलिए जन भावनाओं को ध्यान में रखते हुए जनपद का सुल्तानपुर का नाम कुछ भवनपुर कर दिया जाए। उधर, फिरोजाबाद का नाम चंद्रनगर करने का प्रस्ताव यहां जिला पंचायत ने पास कर दिया है। नव निर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष हर्षिता सिंह कहती हैं कि जिला पंचायत सदस्य और जनप्रतिनिधियों की बहुत दिनों से मांग चली आ रही थी कि फिरोज़ाबाद का नाम चंद्र नगर रख दिया जाए इस प्रस्ताव को शासन को भेजा गया है।

ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *