गोरखपुर: कोर्ट ने सोमवार को गोरखनाथ मंदिर पर हुए हमले के आरोपी मुर्तजा अब्बासी की रिमांड पांच दिन के लिए बढ़ा दी। मुर्तजा अब 16 अप्रैल तक एटीएस के कस्टडी में रहेगा। सात दिन की रिमांड अवधी खत्म होने के बाद एटीएस ने आज उसे भरी सुरक्षा के बीच गोरखपुर कोर्ट में पेश किया। एटीएस ने कोर्ट से रिमांड अवधी बढ़ाने की मांग की थी। दोनों पक्षों की दलीले सुनने के बाद कोर्ट ने रिमांड अवधी पांच दिन के लिए बढ़ा दी।

गौरतलब है कि ATS को मुर्तजा से पूछताछ में कई सुराग मिले हैं। इतना ही नहीं उसने अपना गुनाह भी कबूल किया है। अब पांच दिन की दुबारा कस्टडी मिलने के बाद एक बार फिर उससे पूछताछ का सिलसिला शुरू होगा। अभी तक के पूछताछ में मुर्तजा के टेरर कनेक्शन के साक्ष्य मिले हैं। उसने पूछताछ में बताया है कि मुसलामानों के साथ गलत हो रहा है। इसी वजह से उसने 3 अप्रैल को पीएसी के जवानों पर जानलेवा हमला किया था। इतना ही नहीं वह एक एप भी तैयार कर रहा था जिससे वह इंटरनेशनल इस्लामिक कट्टरपंथी फोरम के सम्पर्क में रह सके। इस दौरान एनआईए ने भी मुर्तजा से पूछताछ की है।

इसे भी पढ़ेंसीएम योगी के बाद अब यूपी सरकार का ट्विटर अकाउंट हैक

आज पेशी के दौरान एटीएस की तरफ से दलील दी गई कि अभी मुर्तजा से कई बिंदुओं पर पूछताछ बाकी है। एटीएस की दलील थी कि मुर्तजा के टेरर कनेक्‍शन, इंटरनेशनल संस्‍थाओं से उसके कनेक्‍शन, लैपटॉप में मिले सीरिया के वीडियो और अन्‍य सुरागों के बारे में पूरी जानकारी सामने लाने के लिए और पूछताछ की जरुरत गई। जिसके बाद कोर्ट ने एटीएस की अर्जी स्वीकार करते हुए पांच दिन की रेमबड़ अवधी बढ़ा दी। अब एटीएस एक बार फिर उसे लखनऊ लाकर पूछतछ करेगी।

ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *