मऊ: माफिया मुख्तार अंसारी के करीबी माने जाने वाले गणेश मिश्रा और अनुज कन्नौजिया द्वारा अवैध तरीके से कमाई गई संपत्ति पर पुलिस का बुलडोजर चला है। इससे पहले रविवार को गाजीपुर में जिला प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए अंसारी की 3.5 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति को कुर्की की थी। यह एक्‍शन शहर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत महुआ बाग इलाके में हुआ था।

बता दें कि मऊ जिलाधिकारी के निर्देश पर बाहुबली मुख्तार अंसारी के करीबी गणेश मिश्रा द्वारा अवैध तरीके से कमाई गई 60 करोड़ की संपत्ति पर बुलडोजर चला है। इस दौरान उसका गाटा संख्या 163, 164 ,170 आदि कुल भूमि रकबा लगभग 5 एकड़ पर अवैध कब्‍जा था। यह बुल्डोजर सराय लखंसी थाना क्षेत्र के भुजोटी में चला है। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट त्रिभुवन और क्षेत्राधिकारी धनंजय मिश्रा भारी फोर्स बल के साथ मौके पर मौजूद रहे। जानकारी के मुताबिक, गणेश मिश्रा और संजय सिंह ने अवैध रूप से प्लाटिंग व कालोनी बना रहे थे।

इसके साथ ही प्रशासन ने अंसारी के गुर्गे अनुज कन्नौजिया का मकान ध्वस्त कर दिया। वह 50 हजार का इनामी बदमाश है। दरअसल विवेचक प्रशांत श्रीवास्तव की रिपोर्ट पर एसपी आजमगढ़ ने डीएम मऊ को ध्वस्तीकरण के लिए पत्र लिखा था। एसपी की रिपोर्ट के बाद मऊ जिला प्रशासन ने माफिया के गुर्गे पर की कार्रवाई है। अनुज कन्नौजिया गैंगस्टर के एक मामले में तरवां थाने में मुख्तार का साथी है।

इसे भी पढ़ेंमुख्तार अंसारी की मां के नाम की 3.5 करोड़ की बेनामी संपत्ति कुर्क

एनबीडब्ल्यू और कुर्की की कार्रवाई के बाद भी माफिया का गुर्गा आज तक हाजिर नहीं हुआ है। बता दें कि हत्या के एक मामले में तरवां थाने की पुलिस ने वर्ष 2020 में मुख्तार समेत 11 आरोपियों पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की थी। अनुज कन्नौजिया मऊ के चिरैयाकोट थाना क्षेत्र के नवापुर गांव का निवासी है। वैसे इससे पहले भी मुख्तार अंसारी और उनकी पत्नी के साथ सालों के नाम से दर्ज कई जमीन कुर्क की जा चुकी है।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *