लखनऊ: उत्तर प्रदेश की सत्ता में वापसी के बाद से सीएम योगी आदित्‍यनाथ लगातार एक्शन मोड में दिखाई दे रहे हैं। योगी सरकार ने एक बार फिर प्रशासनिक फेरबदल किया है। इस क्रम में यूपी में 5 आईएएस और 7 पीसीएस अफसरों के तबादले किये गए हैं।

आईएएस अधिकारियों का तबादला

गोंडा जिले के मुख्य विकास अधिकारी शशांक त्रिपाठी को विशेष सचिव मुख्यमंत्री बनाया गया है। वहीं ईशान प्रताप सिंह का भी तबादला कर दिया गया है। उन्हें भी मुख्यमंत्री का विशेष सचिव का जिम्मा सौंपा गया है। इससे पहले ईशान प्रताप श्रावस्ती जिले के मुख्य विकास अधिकारी पद पर तैनात थे। वहीं, आजमगढ़ के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट गौरव कुमार को मुख्य विकास अधिकारी गोंडा बनाया गया है। जबकि आईएएस अनुभव सिंह मुख्य विकास अधिकारी श्रावस्ती बनाये गए हैं। अनुभव सिंह जॉइंट मजिस्ट्रेट बागपत के पद पर तैनात थे। वहीं आईएएस अन्नपूर्णा गर्ग का भी तबादला कर दिया गया है उन्हें अपर प्रबंध निदेशक UPSRTC बनाया गया है।

पीसीएस अधिकारियों का तबादला

इसके साथ ही यूपी में सात पीसीएस अधिकारियों का भी तबादला किया गया है। इसमें नागरिक उड्डयन निदेशालय में प्रभारी अपर निदेशक (प्रशासन) विश्व भूषण मिश्र को अपर आयुक्त वाराणसी मंडल बनाया गया। इसी तरह, अमेठी में अपर जिलाधिकारी (राजस्व एवं वित्त) सुशील प्रताप सिंह को नागरिक उड्डयन निदेशालय में प्रभारी अपर निदेशक (प्रशासन) बनाया गया है। वहीं लखनऊ में सहायक राज्य संपत्ति अधिकारी अजित कुमार सिंह को अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) अमेठी बनाया गया है।

इसे भी पढ़ें–  अजान के लिए लाउडस्पीकर का इस्तेमाल मौलिक अधिकार नहीं : इलाहाबाद हाईकोर्ट

वहीं सोनभद्र में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) राकेश सिंह को मुख्य राजस्व अधिकारी प्रतापगढ़ बनाया गया है। विशेष कार्याधिकारी राजस्व परिषद सहदेव कुमार मिश्रा को अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) सोनभद्र की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के सचिव आशुतोष मोहन अग्रिहोत्री को मुख्यमंत्री का विशेष सचिव बनाया गया है। इसके साथ ही संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी अवनीश सक्सेना को उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग का सचिव बनाया गया है।

ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।

 

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *