प्रयागराज: मुख्तार अंसारी के भाई व गाजीपुर से बसपा सांसद अफजाल अंसारी से प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने दस घंटे तक पूछताछ की। इसके बाद सांसद ने सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि चाहे जिस एजेंसी से जांच करवा लें, उनके घर में एक सुई भी ज्यादा नहीं मिलेगी। उन्होंने केंद्र और प्रदेश सरकार पर तमाम आरोप लगाए। इसके साथ ही कहा कि बुलडोजर, लाउडस्पीकर और अजान के नाम पर 2024 में जीत नहीं मिलेगी। महंगाई और अन्य मुद्दों के सहारे 2024 के चुनाव में भाजपा को हराने का भी दावा किया।
बता दें कि ईडी ने अफजाल अंसारी को आय से अधिक संपत्ति के मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था। सुबह दस बजे के करीब सांसद अफजाल अंसारी पहुंच गए थे। इसके बाद एजेंसी ने सांसद से उनकी संपत्ति के बारे विस्तार से पूछताछ की। पूछताछ के बाद बाहर निकले सांसद ने सरकारों पर जांच एजेंसियों के जरिए परेशान करने का आरोप लगाया। अफजाल अंसारी ने केंद्र और प्रदेश सरकार पर आरोपों की बौछार कर दी। उन्होंने कहा कि पूर्वांचल में विधानसभा चुनाव 2022 में मिली हार और लोकसभा चुनाव में उनसे मिली हार का बदला लिया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें– माफिया विकास दुबे से जुड़ी 67 करोड़ की संपत्ति जब्त
अफजाल अंसारी ने बताया कि एजेंसी को संपत्ति और बैंक खातों से जुड़ी सभी जानकारी दे दी गई है। उन्होंने जांच एजेंसियों पर सरकार के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया। पहले उनके पीछे सीबीआई लगाई गई थी। बाद में ईडी को लगाया गया। उन्होंने कहा कि सरकार सभी एजेंसियों को लगाकर जांच करवा ले, उन्हें कुछ नहीं मिलेगा, क्योंकि वो कुछ गलत नहीं करते हैं। सांसद ने कहा कि ये जांच एजेंसियां जाकर नीरव मोदी, विजय माल्या की संपत्ति की जांच क्यों नहीं करती हैं? क्यों गृहमंत्री के बेटे जय शाह की संपत्ति नहीं की जाती है?