लखनऊ: ज्ञानवापी मामले पर AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी का बयान आया है। ओवैसी ने कहा कि हम एक मस्जिद को खो चुके हैं दूसरा नहीं खोना चाहते। उन्होंने कहा कि कोर्ट का फैसला गलत है। मस्जिद कमेटी को सुप्रीम कोर्ट जाना चाहिए और सर्वे को रोकना चाहिए। गौरतलब है कि कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे 17 मई से पहले कराने का आदेश दिया है।
ओवैसी ने कहा कि यह एक खुला उल्लंघन है और मुझे उम्मीद है कि ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और मस्जिद कमेटी सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। उन्होंने कहा कि मैंने एक बाबरी मस्जिद खो दी है और मैं दूसरी मस्जिद नहीं खोना चाहता। एआईएमआईएम चीफ ने आगे कहा कि योगी सरकार को उन लोगों के खिलाफ तुरंत केस दर्ज करना चाहिए जो धार्मिक स्थलों की प्रकृति को बदलने की कोशिश करते हैं। अगर अदालतें उन्हें दोषी पाती हैं, तो उन्हें 3 साल की जेल हो सकती है।