उन्नाव: यूपी में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला। जिले के बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के सिरधरपुर गांव के पास एक्सप्रेसवे पर मंगलवार की सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। दरअसल, चालक को झपकी आने की वजह से स्लीपर बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस हादसे में 40 से ज्यादा यात्री घायल हुए हैं। इनमें से 15 से ज्यादा यात्रियों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक की मौत इलाज के दौरान हुई।
बता दें कि बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के सिरधरपुर गांव के पास माइल स्टोन 224 के पास मंगलवार को एक बड़ा हादसा हुआ। राजस्थान के जयपुर से बिहार के दरभंगा जा रही बस हादसे का शिकार हो गई। रास्ते में जाते समय आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बस चालक को झपकी आने से बस दाहिने हाथ पर बने डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस हादसे के बाद यात्रियों में कोहराम मच गया। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी।
इसे भी पढ़ें– हरिद्वार से अस्थि विसर्जन कर लौट रहे 17 लोग हादसे का शिकार, 5 की मौत व 12 घायल
मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन के साथ ही यूपीडा की एम्बुलेंस ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। आनन-फानन में घायलों को अस्पताल मेजा गया। वहीं मृतकों का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। बताया जा रहा है कि हादसे में 40 से ज्यादा लोग घायल हैं। इसमें से 15 से ज्यादा लोगों को घायल अवस्था में जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।