अहमदाबाद : गुजरात में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने कांग्रेस की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि दो दिन पहले कांग्रेस के चिंतन शिविर में वह नदारद रहे थे। इसके साथ ही वह पिछले कई दिनों से पार्टी के कुछ नेताओं, खासकर राज्य से जुड़े नेताओं पर आरोप लगा रहे थे। इस बीच आखिरकार उनके इस्तीफे की खबर सामने आई है।

हार्दिक पटेल ने सोनिया गांधी को भेजे गए त्यागपत्र को ट्विटर पर साझा किया है। उन्होंने कहा है कि उन्होंने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। हार्दिक ने कांग्रेस पर गुजरात विरोधी सोच होने का आरोप लगाया और दावा किया कि कांग्रेस सिर्फ विरोध की राजनीति कर रही है और खुद को एक विकल्प के तौर पर पेश करने में विफल रही है। उन्होंने कहा, ‘आज मैं हिम्मत करके पार्टी के पद और पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देता हूं। मुझे विश्वास है कि मेरे इस निर्णय का स्वागत मेरा हर साथी और गुजरात की जनता करेगी।’

इसे भी पढ़ें–  पूर्व विधायक सर्वेश सिंह सीपू हत्याकांड में माफिया कुंटू सिंह समेत 7 को कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद की सजा

हार्दिक ने यह भी कहा, ‘मैं मानता हूं कि मेरे इस कदम के बाद मैं भविष्य में गुजरात के लिए सच में सकारात्मक रूप से कार्य कर पाऊंगा।’ वहीं गुजरात में कृषि मंत्री राघव पटेल ने कहा कि ‘हार्दिक भाजपा में आना चाहें तो उनका स्वागत है।’ बता दें कि हार्दिक पटेल ने 2015 में पटेल आरक्षण का मुद्दा छेड़ा था। उनके आंदोलन की लोकप्रियता की बदौलत ही उन्हें कांग्रेस में एंट्री मिली थी। 2017 के गुजरात विधानसभा चुनाव में पार्टी को इसका फायदा भी मिला। पिछले साल पार्टी ने उन्हें गुजरात कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष भी नियुक्त किया था। हालांकि, उसके बाद से वह राज्य स्तर पर पार्टी नेतृत्व से सहज नहीं थे।

ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।

Share this:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *