नई दिल्ली: ज्ञानवापी मस्जिद में शिवलिंग मिलने के दावे को लेकर इस समय गहमागहमी जारी है। इसी बीच ज्ञानवापी मस्जिद-श्रृंगार गौरी विवाद मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई हुई। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने वाराणसी में ट्रायल कोर्ट से शुक्रवार 20 मई तक ज्ञानवापी मस्जिद मामले की सुनवाई नहीं करने का आदेश दिया है। सुप्रीम कोर्ट कहा कि अब इस मामले पर कल यानी शुक्रवार को दोपहर तीन बजे सुनवाई होगी।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि जब तक हम कल मामले की सुनवाई नहीं कर लेते, तब तक वाराणसी की निचली अदालत सुनवाई न करे। बता दें कि इससे पहले सुप्रीम कोर्ट में हिंदू पक्ष ने जवाब दाखिल करने के लिए समय मांगा था और इस मामले की कल सुनवाई करने की अपील की थी। वहीं, मस्जिद कमेटी की तरफ से आज ही मामले की सुनवाई की अपील की गई थी। बता दें कि ज्ञानवापी मस्जिद-श्रृंगार गौरी विवाद मामले में आज यानी गुरुवार को वाराणसी सिविल कोर्ट से लेकर सुप्रीम कोर्ट में अहम सुनवाई होनी थी।
ऐसी ही महत्वपूर्ण खबरों के लिए लिंक पर क्लिक करें।